जहांगीरगंज (अम्बेडकरनगर), दिसम्बर 25 -- यूपी के अंबेडकरनगर में घर से लापता किशोरी की हत्या के मामले में नामजद आरोपी प्रेमी का भी शव घर से लगभग तीन किमी दूर सीमावर्ती जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के बगल में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पैंट पर पेन से सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला है, जिसमें उसने प्रेमिका की हत्या न करने की बात लिखी है। युवक राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआईकला गांव का है। बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन नंदना गांव के निकट लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे एक पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर...