नई दिल्ली, जून 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई तीखी बहस के बाद अब एलन मस्क को इसका पछतावा हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कहे गए शब्दों पर दुख जताते हुए कहा है कि ट्रंप पर लिखते समय उन्होंने सीमाएं लांघ दीं, जिसका उन्हें दुख है। बता दें कि बीते सप्ताह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस ने खलबली मचा दी थी। विवाद तब शुरू हुआ था जब एलन मस्क ने ट्रंप द्वारा लाए जाने वाले एक कानून का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था। बुधवार को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अपनी भावनाओं का इजहार किया है। मस्क ने एक्स पर लिखा, "मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर खेद है। मैंने सीमा लांघ दी।" बता दें कि बीते कुछ सप्ताह तक एक-दूसरे के बे...