नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- एक्टर-प्रोड्यूसर आमिर खान को बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। आमिर कई समय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं अपनी फिल्मों से। लेकिन एक्टर का कहना है कि उन्हें नहीं समझ आता कि वह कैसे स्टार बन गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह फिल्मों को पिक करते हैं।मैंने सारे नियम तोड़े हैं पीटीआई से बात करते हुए आमिर ने कहा, 'मुझे नहीं पता मैं कैसे स्टार बन गया। सारे लॉजिक के हिसाब से मुझे स्टार नहीं बनना था। मैंने सारे रूल्स तोड़े हैं और मैंने सब कुछ इम्प्रैक्टिल किया है इसलिए मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतनी रिस्पेक्ट और सक्सेस मिली है। नहीं तो प्रैक्टिकली जो भी स्टेप मैंने लिए उससे सक्सेस नहीं मिल पानी थी।'मैं एक ही चीज बार-बार नहीं कर सकता आमिर ने आगे कहा, 'यहां तक कि मेरी हर फिल्म जिसे मैं पिक करता हूं, मेरा ऐसा होता है ...