बेंगलुरु, अगस्त 8 -- वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आज फिर से हमला बोला। उन्होंने बेंगलुरु में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे आरोपों पर चुनाव आयोग मुझसे शपथ लेने को कह रहा है। उन्होंने कहा कि मुझसे इलेक्शन कमिशन एफिडेविट मांगता है। मेरे से कहा जा रहा है कि मुझे शपथ लेनी है। मैंने तो संसद भवन के अंदर संविधान की शपथ ली है। संविधान की कॉपी लहराते हुए उन्होंने कहा कि मैंने इस पर हाथ रखकर शपथ ली है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के सवालों पर जनता जवाब मांग रही है। इसलिए चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर ली है। राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान की जनता जब इलेक्शन कमिशन से हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो उसने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया। मध्य प्रदे...