भागलपुर, सितम्बर 21 -- बिहार के भागलपुर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक अर्से बाद बेबाक दिखे। एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में यूं तो चौबे ने अपने भाषण को 'मन की बात' बतायी लेकिन अध्याय दर अध्याय कई परतों को खोल दिया। पिछले 20 सालों में पहली बार अपने भाषण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का कम-से-कम 10 बार जिक्र किया। वहां बैठे कुछ लोग इसे बेहतर हुई केमिस्ट्री मान रहे थे। राम और हनुमान से शुरू उनकी बातें चेतावनी तक पहुंच गईं। अश्विनी चौबे ने कहा- अंग के साथ छल नहीं होने देंगे। स्वाभिमान पर आएगा तो चौबे आग बन जाएगा। निशाने पर कुछ ऊपर के नेता रहे तो कुछ स्थानीय भी। अपने खिलाफ षड्यंत्र की भी बात कही। बोले अभी बेरोजगार हूं तो किताब लिख रहा हूं। यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले मदद की घोषणा वोटर को घूस, अदाणी से 5000 करोड़...