नई दिल्ली, फरवरी 28 -- सुपर कॉप और सिंघम जैसे नामों से चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे रन फॉर सेल्फ के बैनर तले अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। पूर्णिया में आईजी के पद पर रहते हुए 19 सितम्बर को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की सूचना देकर बिहार के लोगों को चौंका दिया था। उसके बाद पहली बार वे पटना में मीडिया के सामने पत्नी डॉ ममता के साथ आए। बिहार में व्यापक बदलाव की दस सालों की योजना की जानकारी देते हुए पूर्व आईपीएस ने कनेक्ट विद शिवदीप नाम का एप भी लॉन्च किया जिसे बिहार के युवाओं ने तैयार किया है। उन्होंने कहा कि वे किसी की विचारधारा से से प्रभावित नहीं हैं इसलिए किसी के साथ जुड़कर काम करने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। यह भी कहा कि उनकी पूरी चमड़ी ही खाकी हो गई है और वर्दी छोड़ने के बाद भी खाकी उनके दिल में बसता...