एएनआई, जून 24 -- इजरायल- ईरान लगातार एक दूसरे के ऊपर आत्मघाती हमले कर रहे हैं। इस बीच वहां फंसे विदेशी स्टूडेंट और कर्मी खासा डरे हुए हैं। भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु के जरिए वहां फंसे भारतीयों का रेस्क्यु ऑपरेशन किया। मगर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दो छात्र अभी भी वहां रुके हुए हैं। दोनों छात्र इस्लामी धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने गए हैं। इन्होंने भारत वापस आने से इंकार किया है। मगर परिवार के बीच खासा तनाव बना हुआ है। जानिए क्या वजह सामने आई है.भोपाल के अबरार का भारत लौटने से इंकार ईरान में फंसे भोपाल के भोपाल के निशातपुरा इलाके के निवासी अबरार अली (30) ने युद्ध के बीच में लौटने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह चार साल से वहां रह रहे हैं और बुरे वक्त में ईरान को छोड़कर नहीं जा सकते। एएनआई से बात करते हुए अबरार की मां शाहनूर बेग...