नई दिल्ली, मई 15 -- भारत के ऑपरेशन सिंदूर की खुलकर तारीफ करने के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर आलोचनाओं का सामना कर रहे तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने सफाई दी। उन्होंने साफ कहा कि उनका बयान पूरी तरह व्यक्तिगत था और कोई भी चाहे तो उससे असहमति रख सकता है। थरूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं इस वक्त एक भारतीय के तौर पर बोला था। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पार्टी का प्रवक्ता हूं या सरकार की तरफ से बोल रहा हूं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो भी उन्होंने कहा, उसके लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, पार्टी को नहीं। थरूर ने यह बयान उस वक्त दिया है जब कांग्रेस के भीतर उनके रुख को लेकर असहजता बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में एक बंद कमरे की बैठक में उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट...