नई दिल्ली, फरवरी 20 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आज यानी गुरुवार, 20 फरवरी से करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी किस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरेगी इस पर हर किसी की निगाहे हैं। दरअसल, भारत 5-5 स्पिनर्स के साथ यह टूर्नामेंट खेलने पहुंचा है। ऐसे में विपक्षी टीम को देखकर रोहित-गंभीर किन वैरायटी के स्पिनर्स को मौका देता है ये देखने वाली बात होगी। मैच से एक दिन पहले जो वीडियो सामने आया उसे देखकर तो यह लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ड्रॉप करने की तैयारी में है। यह भी पढ़ें- रिजवान ने किस पर फोड़ा PAK की हार का ठीकरा, बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा जी हां, स्टार स्पोर्ट्स पर बुधवा को एक वी...