इंदौर, जुलाई 1 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस में आज एक गजब वाकया हुआ। सोनम के पिता देवी सिंह ने आज यह कहकर सबके कान खड़े कर दिए कि उन्होंने मीडिया को पैसे देकर खबरें चलवाई थीं। उन्होंने अपनी बेटी सोनम रुघुवंशी को दोषी बताने की जगह मीडिया पर ही भड़क गए। सोनम के पिता किसी भी मीडियाकर्मी का नाम तो नहीं बता पाए, लेकिन पूरे हत्याकांड में सोनम जैसे ही आरोपी निकली उनका रुख मीडिया के प्रति बदल गया है। असल में आज राजा रघुवंशी मर्डर केस के सिलसिले में कुछ मीडिया के लोग सोनम रघुवंशी के घर पहुंचे थे। इंदौर वाले उस घर जहां सोनम के माता-पिता रहते हैं। मीडिया वालों को देखते ही सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह गुस्सा हो गए। उन्होंने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने मीडियाकर्मियों को रुपए दिए हैं,वहीं उनके मोबाइल भी रिचार्ज करवाए हैं। पिता देवी सिंह ने आगे क...