नई दिल्ली, अगस्त 10 -- रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लेकर हैरतअंगेज खुलासा किया है। दिनेश ने बताया कि उन्होंने शार्दुल को ट्रेनिंग देने के लिए अपने घर में रखा था। दिनेश ने स्कूल प्रतियोगिता के दौरान शार्दुल की प्रतिभा को पहचान लिया था। हालांकि, जब कोच ने शार्दुल को मुंबई आने की सलाह दी तो परिवार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। दरअसल, शार्दुल का परिवार ट्रैवल और पढ़ाई के कारण उन्हें घर से दूर भेजना नहीं चाहता था। ऐसे में दिनेश को शार्दुल के पिता को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने चार महीनों तक लगातार प्रयास किया था। दिनेश ने गौरव मंगलानी के पॉडकास्ट में कहा, ''मैं रोहित को भी इसी तरह स्कूल लाया था। 275 रुपये फीस जानने के बाद रोहित के अंकल ने मुझसे कहा, "सर, हम एडमिशन नहीं ले सकते, यह संभव नहीं...