गोपालगंज, अक्टूबर 19 -- बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। एनडीए ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। महागठबंधन के घटक दलों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर संशय है। इस बीच जिन नेताओं के टिकट कट रहे हैं उनके आंसू भी छलक रहे हैं। राजद के युवा प्रदेश महासचिव गुफरान रशीद का भी टिकट कट गया है। टिकट काटे जाने के बाद गुफरान रशीद का दर्द छलक गया। गुफरान रशीद रोते-बिलखते नजर आए। गुफरान रशीद गोपालगंज के बरौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। गुफरान रशीद ने राजद पर आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया जा रहा है। रोते-बिलखते गुफरान रशीद ने कहा कि हमने अपना जीवन न्योछावर कर दिया। नौकरी नहीं ली। ज्वाइनिंग लेटर छोड़ दी। अब हमारा उम्र निकल गया। अब हम कहां जाएंगे। हमने अपने लोगों को बुलाया और कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल छोड़ देंगे, हम कि...