दिल्ली, जून 27 -- आप सरकार के दौरान आए दिन दिल्ली के उप राज्यपाल के साथ तनातनी के मामले सामने आते रहते थे। मगर अब उप राज्यपाल की चर्चाएं उतनी जोरों शोरों से नहीं दिखाई-सुनाई देती हैं, जितनी केजरीवाल की सरकार के समय होती थीं। इस तरह के सवाल का जवाब देते समय दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता ने एलजी की जमकर तारफी कर दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मैंने तो ऐसे एलजी देखे ही नहीं। जानिए सीएम रेखा ने उनके लिए और क्या कुछ कहा.. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा पिछली सरकार एलजी का इतना नाम लेती थी, कि उन्हें आप छापते रहते थे। आज कोई कॉन्फ्लिक्ट नहीं है, इसलिए उनका नाम ज्यादा नहीं आता है। बाकी एक राज्य में उप राज्यपाल की जो भूमिका होती है, उसे वो अच्छे से निभा रहे हैं। और सरकार का पूरा साथ देते हैं। यह भी पढ़ें- सीएम मो...