नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का 'बैड्स ऑफ बॉलिवुड' शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद इसे खूब पसंद किया। कई लोगों को आर्यन खान का यह शो पसंद नहीं आया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा कि आर्यन, शाहरुख और नेटफ्लिक्स ने यह शो केवल दूसरों की बेइज्जती करने के लिए शुरू किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने वानखेड़े की याचिका पर पिछले सप्ताह सुनवाई भी की थी। हालांकि कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इस शो में नारकोटिक्स अधिकारी की भूमिका करने वाले ऐक्टर का कहना है कि उन्हें जो काम डायरेक्टर ने दिया, वही उन्होंने किया है। अधिकारी की भूमिका करने वाले ऐक्टर आशीष कुमार को सादी वर्दी में दिखाया जाता है। आशीष कुमार ने जब अपना नया इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाया और लोगों को इसके बारे मे...