नई दिल्ली, फरवरी 2 -- निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने क्वालालंपुर में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से धूल चटाकर परचम लहराया। साउथ अफ्रीका ने 83 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने गोंगाडी तृषा (33 गेंदों में नाबाद 44) की शानदार पारी के दम पर आसानी से चेज कर लिया। भारत ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। भारत ने 2023 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। तब शेफाली वर्मा ने भारत की कमान संभाली थी। वहीं, निकी ने टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण की शुरुआत में जो कहा, वो करके दिखाया। उन्होंने दबदबा बनाने पर जोर दिया था। निकी ने फाइनल के बाद कहा, "हम सभी ने धैर्य बनाये रखने की कोशिश की। टूर्नामेंट की शुरुआती...