नई दिल्ली।, नवम्बर 6 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले काफी फर्जी वोट वोटर लिस्ट में जोड़े गए। उनका आरोप है कि एक लोग ने कई-कई वोट डाले हैं। इसके लिए उन्होंने वोटर लिस्ट का उदाहरण दिया, जिसमें एक से अधिक वोटर की एक जैसी तस्वीर थी। हालांकि, मीडिया के पड़ताल में उनका यह दावा गलत साबित हुआ। इंडिया टुडे टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोटर कार्ड में जिस महिला की तस्वीर को लेकर विवाद खड़ा हुआ था उसने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद अपना वोट डाला था। राहुल गांधी ने कल एक तस्वीर दिखाते हुए दावा किया यह ब्राजील की एक महिला की तस्वीर है। पिंकी जोगिंदर कौशिक के वोटर कार्ड पर कथित तौर पर एक ब्राजील मॉडल की...