नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि की लाइफ और इनकम का सोर्स लोगों के लिए आज भी मिस्ट्री है। अब एक रील में ओरी ने अपना स्ट्रगल बताया है और कहा है कि उन्होंने खुद को बेचकर पैसे कमाए हैं। लिहाजा किसी को उनका मजाक उड़ाने का हक नहीं है। बता दें कि फराह खान ने ओरी की एक रील पर ऐसा कमेंट किया था जो शायद ओरी को रास नहीं आया। ओरी ने वो कमेंट भी रील में लगाया है।बुली करने वालों को जवाब ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है। इसमें वह बोल रहे हैं, 'मैं देख रहा हूं कि कई लोग वीडियो पोस्ट करके मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और बुली कर रहे हैं कि मैं अपनी सिक्योरिटी और रिंग लाइट पब्लिक में लेकर गया। वहां उन लोगों ने बारिश में मुझे लिप सिंक करते हुए शूट किया। दोस्तों मैंने एक मॉल के शू सेक्शन से काम की शुरुआत की थी।' View this post on Inst...