नवादा, जुलाई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैंने कभी पाला नहीं बदला, क्या इसकी सजा मुझे और मेरे परिवार को मिल रही है। नवादा सदर विधायक विभा देवी ने यह सवाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा है। वर्तमान राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नवादा विधायक अपना पक्ष रखने के लिए लगातार पत्र भेज कर सवाल पूछने का सिलसिला शुरू करते हुए पहले दिन तेजस्वी यादव से यह एक सवाल पूछा है। उन्होंने शनिवार को विधायक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि राजद के लिए किए गए अपने अवदान से जुड़े सवाल वह करती रहेंगी। जिले में जारी अब तक के राजनैतिक घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं अपना सम्मान बेच कर राजनीति करने नहीं आई हूं। मेरी गलती बस इतना ही है कि अंतिम बार जब सरकार बनाने-बिगाड़ने का राजनीतिक खेल चल रहा था, उस समय मुझस...