अहमदाबाद, सितम्बर 9 -- फ्रांस से आईं 23 साल की जूलिया शेन्यो ने अहमदाबाद को ऐसा शहर बताया है, जहां उन्होंने एक महिला के तौर पर खुद को सबसे सुरक्षित महसूस नहीं किया। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट ने काफी वायरल है। भारत में अपना बिजनेस शुरू करने की कोशिश में लगीं जूलिया ने कहा, 'मैंने गुजरात के अहमदाबाद में एक साल बिताया और सच कहूं, मुझे पहले कभी इतना सुरक्षित माहौल नहीं मिला।'ड्राई स्टेट का जादू जूलिया ने अपनी पोस्ट में बताया कि भारत आने से पहले उनके दोस्त उनकी सेफ्टी को लेकर चिंतित थे। लेकिन अहमदाबाद, जो एक ड्राई स्टेट है, ने उनके नजरिए को बदल दिया। उन्होंने कहा, "एक महिला के तौर पर सेफ्टी मेरे लिए हमेशा अहम रही है। लेकिन यहां की व्यवस्था और माहौल ने मुझे दिखाया कि शहर के कुछ फैसले कितना बड़ा बदलाव ला सकते हैं।" वह एक गेटेड कम्युनिटी में रहती...