नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 19 घरों की दुनिया उजड़ गई है। इन 19 बच्चों के मां-बाप आज भी उस भयानक रात के गहरे सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे, जब उन्होंने अपने मासूमों को अपने ही हाथों से जहरीला कफ सिरप पिलाया। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस दवा पर वे भरोसा कर रहे थे, वह उनके जिगर के टुकड़ों के लिए साक्षात यमराज बनकर आएगी, और उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देगी। 'कोल्ड्रिफ कफ सिरप' पीने से हुई 19 बच्चों की मौत के बाद, भले ही मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो, लेकिन अपने बच्चों को खो चुके माता-पिता की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उनके जहन में एक ही दर्दनाक चीख गूंज रही है- काश! मैंने अपने बच्चों को वो दवा न दी होती। उन 19 बच्चों में तीन साल 11 महीने क...