नई दिल्ली, मई 23 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नेशनल हेराल्ड को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे भाई डीके सुरेश ने कांग्रेस की ओर से ऑपरेटेड समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड को दान दिया है। यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में उनके नाम आने की खबरों के बीच आया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने डिप्टी का समर्थन करते हुए कहा कि दान देने में कुछ भी गलत नहीं है। विजयपुरा जिले के कोल्हार गांव में पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'मैंने और डीके सुरेश ने नेशनल हेराल्ड को 25-25 लाख रुपये का दान दिया है। इसमें क्या गलत है? हमने अपनी पार्टी की ओर से संचालित न्यूजपेपर को दान दिया है।' यह भी पढ़ें- CJI केंद्रित है SC, बड़े बदलाव की दरकार; विदाई भाषण में जस्टिस ओका का बड़ा संदेश यह ...