नई दिल्ली, जून 5 -- Bangalore Stampede: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु भगदड़ के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। शिवकुमार हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कैमरे के सामने रो पड़ें। बता दें कि बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब जश्न में शामिल होने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में प्रशंसकों के उमड़ने से बाद अफरा तफरी मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 33 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा है कि इस मुद्दे पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "हमें इस घटना से सबक सीखना चाहिए, ना कि राजनीति करनी चाहिए। व...