प्रयागराज, नवम्बर 18 -- साहित्यिक संस्था संचेतना की ओर से प्रख्यात कथाकार नासिरा शर्मा को मंगलवार को राजमणि देवी स्मृति साहित्य सम्मान-2025 से नवाजा गया। यह सम्मान कथाकार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के डॉ. धीरेंद्र वर्मा सभागार में मुख्य अतिथि डॉ. रविनंदन सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. अनामिका राय व संचेतना के अध्यक्ष प्रो. सुनील विक्रम सिंह ने प्रदान किया। सम्मानित रचनाकार नासिरा शर्मा ने कहा कि मेरी परवरिश उर्दू घराने में हुई थी। जब मैं लिखने बैठती हूं तो मुझे 'पत्थर गली' के किरदार याद आते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इलाहाबाद शहर पर केंद्रित उपन्यासों में 'अक्षयवट', 'जीरो रोड', 'कुंइयाजान' और 'पारिजात' में अंतरराष्ट्रीय समस्याओं को उठाया है। मुख्य अतिथि डॉ. रविनंदन सिंह ने कहा कि उनके कथा साहित्य में विविधता...