पटना, सितम्बर 24 -- पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को खुली चुनौती दी है। बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर रोहिणी ने कहा कि गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को मेरी खुली चुनौती है कि यह साबित कर दें कि मैंने अपने या किसी और के लिए कभी कुछ व कोई मांग किसी के पास भी रखी हो। अपने पिता लालू प्रसाद को मेरे द्वारा किडनी दिया जाना अगर झूठ है तो मैं राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी। रोहिणी ने कहा कि दोषारोपण करने वाले अगर अपनी झूठ-दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर मां-बहन-बेटी से यह कहते हुए माफी मांगें कि भविष्य में कभी किसी मां-बहन-बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठ न कहेंगे और न फैला...