रामपुर, अगस्त 26 -- रामपुर, संवाददाता। जिले की नीरु मैंथोल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर से 1.71 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तेलंगाना की एक दवा कंपनी के डायरेक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राहे रज़ा निवासी और नीरु मैंथोल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमृत कपूर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी मेंथोल क्रिस्टल का उत्पादन करती है। तेलंगाना के हैदराबाद निवासी पार्वथाह बोटा, जो विविन ड्रग्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के डायरेक्टर हैं, ने नवंबर 2023 से लेकर कई बार मेंथोल क्रिस्टल मंगाए। दो और 21 नवंबर को 6250-6250 किलोग्राम की खेप भेजी गई थी।आरोप है कि माल की कुल कीमत एक करोड़ 71 लाख 50 हजार रुपये हुई, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद 23 मई 2025 को तीन लोग अमृत ...