रामपुर, जून 10 -- सैदनगर। अजीमनगर में मैंथा की टंकी में ईंधन झोंक रहे मजदूर की सोमवार को अचानक हालत बिगड़ गई। परिजनों ने चिकित्सक को बुलाकर दिखाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते उसकी मौत हो गई। मामला सोमवार दोपहर थाना क्षेत्र के अजीमनगर चौराहा स्थित बाबूराम की मैंथा टंकी का है। दिलपुरा निवासी धर्म सिंह उम्र 55 वर्ष मैंथा टंकी पर मजदूरी का काम करता था। सोमवार सुबह मजदूरी के लिए वह मैंथा टंकी पर आया था। भट्टी झोंकते समय मजदूर गर्मी के कारण बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूर को चारपाई पर लेटा दिया। इस दौरान पास से ही किसी चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया। लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...