हाथरस, जुलाई 17 -- सिंग्नल व दीवार तोड़ते हुए गेटमैन के कमरे तक पहुंचा ट्रक सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने चालक व ट्रक को लिया कब्जे में हाथरस। मंगलवार की रात को कस्बा मैंडू के निकट बनी रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रक ने क्रासिंग पर लगे बूम को तोड़ दिया। ट्रक दीवार व सिंग्नल तोड़ते हुए गेटमैन के कमरे तक पहुच गया। इससे अनहोनी होने से बाल बाल बची। रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को दबोच लिया। हालांकि इस घटना से किसी ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। इस दौरान आवागमन बाधित हुआ। लोगों को दूरी तय करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार की रात को एक बजे के करीब कस्बा मैंडू की ओर से ट्रक संख्या यूपी 86 टी 2746 हाथरस की ओर आ रहा था। जैसे ट्रक गेट संख्या 301 पर पहुंचा। अनियंत्रित ट्र...