हाथरस, जुलाई 13 -- हाथरस। सदर विधायक अंजुला माहौर द्वारा वंदन योजना के अंतर्गत उनके प्रयासों द्वारा भैरवनाथ मंदिर मेडू में हुए बंधन योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में प्राचीन मंदिरों का सौंदर्य करण ज्यादा से ज्यादा हो इसके अंतर्गत मंदिर का विकास कार्य किया जा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा कार्यों में लापरवाही एवं समय से कार्य को पूर्ण न करने पर नाराजगी जाहिर की तथा कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा श्रावण माह में लगने वाले मेले को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के नगर पंचायत मैडू के ईओ को निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम वसंत अग्रवाल, एसडीएम राज बहादुर, ईओ संदीप सक्सेना, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, प्रशांत शर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार, ...