बगहा, जून 9 -- बगहा, हसं। पहाड़ी नदी मनोर की धारा व हर साल आने वाली बाढ़ से लड़कर गांव की तकदीर बदलने वाले बनकटवा (मैंगो विलेज के नाम से मशहूर) ने अब समाज को बदलने की ठान ली है। महज आम बेच कर समृद्धि की राह पर चल रहे इस गांव के लोगों ने शराब के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। वैसे तो बनकटवा गांव में शराब पीने वालों की संख्या न के बराबर है, इसलिए बेचने वाले भी इस गांव में सक्रिय नहीं है। यह गांव बगहा पुलिस जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुअवा कटहरवा पंचायत में आता है। बनकटवा गांव के आसपास के गांव जीतपुर, महुअवा, कटहरवा समेत अन्य गांवों में चोरी छिपे शराब तस्कर व बनाने वाले सक्रिय हैं। जिसका असर बनकटवा गांव के पुरुषों पर पड़ रहा है। ऐसे में इस गांव की महिलाओं ने अगल-बगल के गांवों में शराब बेचने, शराब बनाने वालों पर लगाम कसने के लिए एक टीम बनायी। शराब...