कटिहार, फरवरी 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में परीक्ष्यमान प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के एक दल को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में कोढ़ा प्रखंड में मैंगोमेन नाम से चर्चित कालीदास बनर्जी के आम बगीचा का भ्रमण कराया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कालिदास बनर्जी मैंगो मेन के नाम से प्रसिद्ध हैं और इनके द्वारा ही चितरंजन वेरायटी विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि पीपीवी एंड एफआर के द्वारा इस वेराइटी को रजिस्ट्रेशन कर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। साथ ही यह वैरायटी विंड रेसिसटेंट है। किसान द्वारा आम की चित्तरंजन वैरायटी के बारे में भी सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी। इतना ही नहीं बगीचे में लगे चन्दन, कॉफ़ी, रुद्राक्ष एवं अन्य पौधों को भी दिखाकर सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। डीएओ ने बताया कि फरवरी माह म...