मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दरियापुर कफेन स्थित भवानी नर्सरी में बुधवार को बिहार नर्सरीमैन एसोसिएशन की ओर से मैंगो फन फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। महोत्सव में बिहार सरकार के सहकारिता विभाग मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए। उन्होंने इस पहल की सराहना की और एसोसिएशन के भविष्य के प्रयासों को सहयोग देने का आश्वासन दिया। महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने किया। महोत्सव में 70 से अधिक आम की किस्मों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें स्थानीय संकर और विदेशी किस्मों के आम मियाजाकी, ताइवान रेड, आरटूईटू, टॉमी एटकिन्स, कैटिमोन, सेंसेशन आदि शामिल थे। उत्कृष्टता के लिए दिया गया पुरस्कार सुनील कुमार को आम की खेती और नर्सरी संवर्धन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मैंगोमैन ऑफ द शो का खिताब दिया गया। सर्वश्रेष्ठ नर्सरी प्रदर्शन,...