अहमदाबाद, दिसम्बर 8 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के छह सबसे बड़े नेता देश के लिए महीनों जेल में रहकर आए। केजरीवाल ने कहा कि 10 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने कोई पैसा नहीं कमाया। उनके पास या उनकी पार्टी के पास एक नया पैसा नहीं है। पूर्व सीएम ने मनीष सिसोदिया, विजय नायर और संजय सिंह आदि का नाम गिनाया जिन्हें दिल्ली कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल जाना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...