कन्नौज, नवम्बर 9 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कछियापुर में मेड़ बंदी के विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे साथी की भी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।कुसुम खोर चौकी क्षेत्र के गांव गुनाह निवासी कृष्ण कुमार पुत्र सूबेदार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 3 नवंबर की शाम उसका पुत्र सुबोध परिवार के ही गोविंद के साथ गांव कछियापुर स्थित उसके खेत पर गया था। जहां मिठाई लाल पुत्र खिलाई अजीत पुत्र भगौती , रोहित पुत्र विक्रम, कुलदीप पुत्र मनीराम वहां पहुंच गए। मेड़ बंदी के विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर इन लोगों ने गोविंद पर हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे सुबोध की भी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ...