मैनपुरी, नवम्बर 21 -- करहल। थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्पुरा में दबंगों ने खेत की मेड़ काटने से रोकने पर तीन महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। एक महिला के हाथ की उंगली तोड़ दी। घायल महिलाओं को अस्पताल में उपचार दिलाया गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम चंदपुरा निवासी संगीता पत्नी योगेश ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि गांव के ही दबंग उसके खेत की मेड़ काट रहे थे। जब उसने, उसकी पुत्री निशा और साथ प्रतापश्री ने उन्हें रोका तो इन आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। उसके हाथ की एक उंगली तोड़ दी। उसकी पुत्री भी घायल हो गई। मारपीट के दौरान उसके कानों के कुंडल वहीं गिर गए जो गायब हो गए। कहा कि आरोपी दबंग हैं। आए दिन धमकी देते रहते हैं। पुलिस ने तहरीर पर केशवराम, दिग्विजय, नीतेश पुत्रगण गंगाराम ...