अंबेडकर नगर, मई 28 -- दुलहूपुर। जैतपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर डुहिया में खेत की मेड़ काटने के विवाद में चार लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि 27 मई की सुबह रामहरी, उसके बेटे गौतम और आशीष तथा पत्नी शकुंतला फावड़ा-कुदाल लेकर उनके खेत की मेड़ काट रहे थे। विनोद ने उन्हें मना किया तो आरोपियों ने गालियां देनी शुरू कर दीं और लाठी-डंडे लेकर उन पर हमला करने दौड़े। विनोद अपनी जान बचाकर घर में भाग गए, लेकिन आरोपी उनके पीछे घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। गांव वालों के आने की आवाज सुनकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...