प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- स्कूल की जमीन पर कब्जा करने के लिए मेड़बंदी तोड़ने व जानलेवा धमकी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पांच नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के साड़ाहर्षपुर गांव निवासी अभिनव शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जूनियर हाईस्कूल बाबागंज के प्रबंधक हैं। उन्होंने संस्था के नाम से नरई गांव में जमीन ली है। जमीन की सरकारी माप, सीमांकन के बाद 28 मार्च को मेड़बंदी कराई गई। 10 मई को नरई गांव के कुछ लोग ने मेड़बंदी को तोड़कर नष्ट कर दिया। जमीन पर कब्जा करने के लिए गड्ढा खोदने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो विपक्षी मारपीट पर आमादा हो गए। गालियां व गोली मारने की धमकी देने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोविन्द तिवारी, हरिश्चन्द, भोलानाथ, उदय भान मलखान सिंह, जितेन्द्र सिंह निवासीगण नरई संग्रामगढ़ त...