मऊ, जून 21 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के अरदौना मठिया निवासी फूलबदन यादव पुत्र स्व.हरदेव यादव ने थाने में तहरीर दी। बताया कि बुधवार की सुबह अपने खेत की मेड़बंदी कर रहा था। उसी समय पहुंचे विपक्षीगणों ने मेड़बंदी करने को लेकर उसे फावड़े तथा लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे। इस दौरान शोर सुनकर उसकी पत्नी मेवाती देवी एवं पुत्र अरविंद यादव मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। आरोपितों ने उसकी पत्नी और बेटे को भी मारपीटकर घायल कर दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...