विकासनगर, मई 16 -- मेहूंवाला-अंबाड़ी मोटर मार्ग के मध्य बन रहे पुल निर्माण की धीमी गति एवं विगत कई दिनों से ठप पड़े निर्माण कार्य की वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण स्थल पर बड़ी-बड़ी खाई खोदी गई है। ग्रामीणों के आवागमन के लिए भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे उन्हें बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उनको बाईपास से गुजरने के बजाय मेन मार्केट से गुजरना पड़ रहा है। दरअसल, मेहूंवाला-अंबाड़़ी मार्ग पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य सड़क के दोनों तरफ खाई खोदी गई है। पुल का निर्माण करीब चार महीने से चल रहा है। लेकिन अभी तक पुल का आधा कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। पुल निर्माण धीमी गति से चल रहा...