देवरिया, जनवरी 15 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कनकपुरा में खेले जा रहे स्व.दिग्विजय प्रताप कौशिक फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को मेहा हरहंगपुर और कनकपुरा की टीमों के बीच खेला गया। इसमें मेहा हरहंगपुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-1 के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज कुमार वर्मा एवं आयोजक अखिलेश प्रताप कौशिक उर्फ मुन्नू बाबू ने विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारे का विकास होता है। 40-10-40 मिनट के निर्धारित समय में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में मेहा हरहंगपुर की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का परिचय दिया। पहले हॉफ के 15 वें म...