सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- सीतामढ़ी। करीब 120 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा बहुचर्चित मेहसौल रेल ओवरब्रिज वर्ष 2026 में जिलेवासियों के लिए एक बड़ी ऐतिहासिक सौगात लेकर आने को तैयार है। लंबे इंतजार के बाद अब इस परियोजना ने निर्णायक रफ्तार पकड़ ली है। ओवरब्रिज के एक लेन के एप्रोच पथ का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की ओर है और शत-प्रतिशत गार्डर लॉन्चिंग का काम भी संपन्न कर लिया गया है। गार्डर लॉन्चिंग के बाद ऊपरी सतह पर सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं दूसरे लेन में पायलिंग का पूरा कर पीलरों का निर्माण कर लिया गया है बिहार राज्य पुल निर्माण निगम (बीआरपीएनएन) के वरीय परियोजना प्रबंधक का दावा है कि हर हाल में 2026 की शुरुआत में ही ओवरब्रिज के एक लेन पर यातायात शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक लेन के चालू होते ही पुपरी लेन की दिशा...