सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई विवाहित महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 02 अगस्त की रात्रि करीब 02 बजे महिला अपने घर से बाहर निकलती हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। घटना के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता न चलने पर मेहसौल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उक्त महिला की शादी 01 मई 2025 को हुई थी और शादी के बाद से वह ससुराल में रहने को तैयार नहीं थी। इसी कारण बीती रात वह घर से सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और लगातार प्रयास के बाद महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...