सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सीतामढ़ी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद नगर निगम ने अगले चरण की कार्रवाई के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को नगर निगम के अमीन द्वारा मेहसौल चौक से जिला मुख्यालय डुमरा के शंकर चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर सीमांकन किया गया। सीमांकन के दौरान सड़क सीमा में आने वाले स्थायी और अस्थायी निर्माणों को चिह्नित किया गया, ताकि अगले दिन सीमांकन के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सके। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह सीमांकन नक्शा और अभिलेखों के अनुरूप किया गया है। सड़क की चौड़ाई, फुटपाथ और सार्वजनिक भूमि की सीमा को ध्यान में रखते हुए मापी कर चिन्ह लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सीमांकन के बाद संबंधित क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलने की पूरी संभावना है। सीमांकन के दौरान स्थानीय दुकानदारों और ...