सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- सीतामढ़ी। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है। रविवार को मेन रोड पर मेहसौल चौक के समीप से लेकर पुराना बस स्टैंड होते हुए रेलवे गुमटी होते हुए आजाद चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर सीमांकन किया गया। नगर निगम के अमीन और तकनीकी कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मापी की, जिसके आधार पर सोमवार को यहां अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि सीमांकन के बाद ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए। इसी निर्देश के आलोक में रविवार को पूरे रुट का सीमांकन किया गया, ताकि सोमवार को किसी तरह का विवाद न हो और कार्रवाई पूरी तरह नियमों के अनुसार हो सके। उन्होंने कहा कि बिना सीमांकन के किस...