सीतामढ़ी, मई 19 -- सीतामढ़ी। शहरवासियों को जल्द ही जाम से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे गुमटी एलसी-56 पर महेसौल ओवरब्रिज (आरओबी) के पुपरी लेन एवं ऊपरी सतह पर निर्माण कार्य के चलते प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। यह परिवर्तन बीते 16 मई से प्रभावी हुआ है और जब तक निर्माण कार्य जारी रहेगा, तब तक लागू रहेगा। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आजाद चौक से लेकर हुसैना चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इस मार्ग को निर्माण क्षेत्र घोषित करते हुए आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा, भारी वाहनों के परिचालन पर भी विशेष प्रतिबंध लगाया गया है। रेलवे स्टेशन मोड़ से लेकर बाजार समिति गेट तक भारी वाह...