सीतामढ़ी, नवम्बर 17 -- सीतामढ़ी। बहुप्रतीक्षित मेहसौल आरओबी निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंचने लगा है। पुल निगम के आग्रह पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और तकनीकी जरूरतों को देखते हुए 15 नवंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक आजाद चौक से बाजार समिति तक मार्ग को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया है। इस अवधि में गार्डर लॉन्चिंग, रैम्प निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। सड़क बंद रहने के कारण सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए प्रशासन ने विस्तृत योजना तैयार कर वैकल्पिक मार्गों को अधिसूचित कर दिया है। सदर एसडीओ और डीएसपी सदर के संयुक्त आदेश में बताया गया है कि निर्माण स्थल पर भीड़ न बढ़े और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो, इसके लिए दंडाधिकारियों तथा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बसवरिया चौक, आजाद चौक और अन्य...