मधुबनी, अगस्त 9 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के मेहशा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी महिला मेहशा गांव के पवन कुमार यादव की पत्नी रिमझिम कुमारी(24) बतायी गई है। मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जाता है। इस संबंध में जख्मी पवन कुमार यादव की पत्नी रिमझिम कुमारी ने भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मेहशा गांव के अमर कांत यादव सहित आठ तथा बलुआहा गांव के दो लोगों को नामजद किया गया है। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि मामले की अनुसन्धान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...