चमोली, अक्टूबर 30 -- मेहलचौंरी के खेल मैदान में गत 27 अक्टूबर से व्यापार मंडल के सौजन्य से आयोजित हो रहा लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेला आज गुरुवार को विधिवत संपन्न हो गया। इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने व्यापार संघ द्वारा किये जाने वाले इस मेले की सराहना करते हुये हर संभव सहायता देने की घोषणा की। चार दिनों तक चले इस मेले में झांकी प्रतियोगिता में केबीएस शिशु सदन जूहा प्रथम, जीएमआईसी दूसरे, शतरंज में सार्थक रावत प्रथम अभिषेक नेगी दूसरे, कब्बड़ी में धुनारघाट पहले, जीएमआईसी दूसरे, बालीवॉल में जमणिया पहले, रानीखेत दूसरे, ममंदलों में स्यूणी तल्ली पहले, मैखोली दूसरे, लोक नृत्य माध्यमिक राआइंका मेहलचौंरी पहले,जीआईसी आगरचटटी दूसरे, बेसिक में केबीएस सदन मेहलचौंरी पहले गंगा पब्लिक स्कूल दूसरे, पहाड़ी...