देवरिया, मई 7 -- मेहरौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। यूपी-बिहार बार्डर के मेहरौना में एक व्यक्ति की मकान में रह रहे पांच लोग अचानक गायब हो गए हैं। साथ ही उनके मोबाइल भी बंद हो गए हैं। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना में एक व्यक्ति के यहां पांच लोग किराये की मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि वह अपना आधार कार्ड संबंधित व्यक्ति को दिए थे, जिस पर उनका नाम व मुर्शिदाबाद का पता लिखा हुआ था। अचानक पुलिस की सक्रियता बढ़ने व लगातार हो रही चेकिंग के बीच वह गायब हो गए हैं। मकान मालिक ने कई बार उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद होने के चलते कोई लोकेशन नहीं मिला। मकान मालिक ने पुलिस से भी इसकी जानकारी साझा कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...