देवरिया, जुलाई 14 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में विधान सभा का चुनाव नजदीक है। वोटरों को रिझाने के लिए बिहार में शराब की माँग बढ़ गई है। आए दिन तस्कर नया तरकीब अपना यूपी से बिहार में शराब की तस्करी कर रहे हैं। रविवार की सुबह गुठनी चौराहा के समीप से हुंडई की अल्काजार कार से अवैध शराब के साथ एक महिला व पुरूष को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग पाँच लाख रुपये आंकी गयी है। गुठनी पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के मेहरौना चेकपोस्ट की तरफ से सीसे पर ब्लैक फ़िल्म लगी एक वीआईपी सफेद रंग की गाड़ी आ रही है जिसमें शराब के साथ संदिग्ध महिला व पुरूष भी हैं। सूचना मिलते थानाध्यक्ष ने गश्ती दल वाहन तथा 112 नम्बर की गाड़ी को सूचित कर घेरावन्दी करवा दी। रामजानकी मार्ग पर गुठनी चौराहा और तेनुआ मोड़ के बीच कार को पुलिस ने घेर लिया। हालांकि...