अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- रानीखेत, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से अंडर 19 जिला लीग क्रिकेट जारी है। बुधवार को तीसरे मुकाबले में मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने फ्यूचर स्टार क्लब को 386 रनों से रौंद दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी 42.3 ओवर में 458 रन का विशाल स्कोर बनाया। कृष कुमार ने 70 गेंद में 128 रन बनाए। जवाब देने उतरी फ्यूचर स्टार क्लब की टीम 14.1 ओवर में 72 ऑल आउट हो गई। चैतन्य कांडपाल ने अपनी टीम के लिए 27 रन बनाए। कृष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत और लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकुल सती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा संरक्षक संजय मेहरा, अनिल गोयल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, प...